प्रेम ने कहा कि मेरे चुनाव लड़ने के कई कारण हैं. मुझे आम लोग लंबे समय से जानते हैं. मैं 48 साल से राजनीति कर रहा हूं. कहीं से भी चुनाव जीतने का दमखम रखता हूँ. उनकी नजर गया लोक सभा सीट पर ही है.
सिटी पोस्ट लाइव : कभी बिहार के मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे ये बीजेपी के नेता अब दिल्ली जाने की तैयारी में हैं. ये बीजेपी के नेता अभी बिहार सरकार के कृषि मंत्री हैं और इनका नाम प्रेम कुमार है. प्रेम कुमार को पता है अभी बिहार के सीएम की कुर्सी के लिए कोई वैकेंसी नहीं है, ऐसे में ये लोक सभा के जरिये मोदी मंत्रिमंडल में पहुंचना चाहते हैं.प्रेम कुमार ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. प्रेम कुमार ने कहा है कि मैं बिहार में कहीं से भी चुनाव लड़ने को तेयार हूं. अब पार्टी को निर्णय लेना है.
प्रेम कुमार ने कहा कि मैं पिछले चालीस वर्षों से राजनीति कर रहा हूं, मुझे चुनाव लड़ने और लड़ाने का बेहतर अनुभव है. किसी खास सीट पर दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें बिहार में कहीं से लड़ाना चाहे, वो लड़ने को तैयार हैं. हालांकि माना जा रहा है कि प्रेम कुमार की गया लोकसभा सीट पर ही नजर है. वो अभी भी गया से विधायक हैं.
प्रेम ने कहा कि मेरे चुनाव लड़ने के कई कारण हैं. मैं कहीं से लड़ सकता हूं, कोई दिक्कत नहीं है. मुझे लोग लंबे समय से जानते हैं. मैं 48 साल से राजनीति कर रहा हूं. मेरी पहुंच ज्यादा है और संगठन भी मजबूत है. बीजेपी के इस सीनियर लीडर ने कहा कि एनडीए के साथ होने का भी फायदा मिलेगा. गौरतलब है कि जेडीयू से दुबारा तालमेल के बाद बनी सरकार में भी प्रेम कुमार को डिप्टी सीएम का उम्मीदवार माना जा रहा था. लेकिन ऐन वक्त पर उनकी जगह डिप्टी सीएम की कुर्सी सुशील कुमार मोदी को मिल गई. अब प्रेम कुमार ये समझ गए हैं कि मुख्यमंत्री बनने की बारी भी आयेगी तो उन्हें मौका नहीं मिलनेवाला क्यंकि उनके गुरु सुशिल मोदी की हैसियत आज भी उनसे ज्यादा है.
प्रेम कुमार की पार्टी के अलावा संघ में भी अच्छी पकड़ है. वो गया सीट से लगातार जीत हासिल करते रहे हैं.वो अपने लिए लोक सभा की सीट लेने के लिए दिल्ली से लेकर नागपुर का चक्कर लगा रहे हैं.