बिहारी मूल के प्रवीण सिन्हा से संभाला CBI के कार्यवाहक निदेशक का पदभार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा ने CBI के कार्यवाहक निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है । सिन्हा मूलत: बिहार के रहने वाले हैं।

बता दें कि सीबीआई के निदेशक आरके शुक्ला का कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो गया।वर्तमान निदेशक आरके शुक्ला का दो साल का कार्यकाल तीन फरवरी को समाप्त हो गया। मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी आरके शुक्ला जनवरी 2019 में नियुक्त किए गए थे।

प्रवीण सिन्हा सरकार के अगले आदेश तक सीबीआई के अंतरिम निदेशक बने रहेंगे। अब अगले निदेशक का चुनाव प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली  समिति करेगी। इस समिति में बीएसएफ प्रमुख और गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना, एनआइए प्रमुख वाईसी मोदी, सीआइएसएफ के प्रमुख सुबोध जायसवाल और केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा शामिल हैं। तीनों ने अतीत में एजेंसी में काम किया है और संवेदनशील मामलों को संभाला है।

Share This Article