चुनाव रूझानों पर प्रशांत किशोर का ट्वीट-‘भारत की आत्मा की रक्षा के लिए दिल्ली को थैंक्यू’
सिटी पोस्ट लाइवः दिल्ली के चुनाव रूझानों पर बयानों का सिलसिला लगातार शुरू हो गया है। नतीजे आने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन चुनाव रूझानों में आम आदमी पार्टी की सरकार बननी तय हो गयी। चुनाव रूझान को लेकर सबसे अहम बयान सामने आया है। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के रणनीतिकार की भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया है और दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया है।
Thank you Delhi for standing up to protect the soul of India!
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) February 11, 2020
प्रशांत किशोर ने लिखा है-‘भारत की आत्मा की रक्षा में खड़े होने के लिए दिल्ली का धन्यवाद।’ आपको बता दें कि इससे पहले जब चुनाव के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह कहा था कि बटन इतनी जोर से दबाना की करंट शाहीनबाग तक जाए तो प्रशंात किशोर ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया था। उन्होंने लिखा था कि-‘8 फरवरी को दिल्ली में इवीएम का बटन तो प्यार से हीं दबेगा। जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में न पड़े।