प्रशांत किशोर का बक्सर स्थित घर हुआ ध्वस्त, सामने आई यह वजह

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के पूर्व नेता प्रशांत किशोर का बक्सर स्थित घर को ध्वस्त कर दिया गया है. माना जा रहा है कि, वह प्रशांत किशोर का एक पुश्तैनी घर है. जिसके उनके पिताजी श्रीकांत पांडेय ने बनवाया था. लेकिन अब उस घर पर बुल्डोजर चढ़ा दी गयी है और इसी के साथ घर के ब्रह्म स्‍थान को भी तोड़ दिया गया है.

प्रशांत किशोर की पुश्तैनी घर को तोड़ने की वजह यह बताई गयी कि, एनएच-84 को फोर लेन बनाए जाने के लिए आजकल जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में जदयू के पूर्व नेता प्रशांत किशोर के पुश्‍तैनी घर का कुछ हिस्‍सा अधिग्रहित किया गया है. शुक्रवार को बुल्‍डोजर के साथ पहुंचे अधिकारियों-कर्मचारियों ने प्रशांत किशोर के घर की चहारदीवारी और ब्रह्म स्‍थान को ध्‍वस्‍त करा दिया.

इसके साथ ही प्रशासन ने इस कार्रवाई के बाद खाली हुई जमीन कब्‍जे में ले ली है. बक्‍सर में प्रशांत किशोर के घर सरकारी अमला पहुंचते ही वहां आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गई. इस दौरान किसी ने इस पूरी कार्रवाई का कोई विरोध नहीं किया. हालाँकि, इस बारे में अब तक प्रशांत किशोर ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Share This Article