प्रशांत किशोर अनुकंपा वाले नेता, जिन्हें पार्टी से जाना है जा सकते हैं : आरसीपी सिंह

City Post Live - Desk

प्रशांत किशोर अनुकंपा वाले नेता, जिन्हें पार्टी से जाना है जा सकते हैं : आरसीपी सिंह

सिटी पोस्ट लाइव : जदयू के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और और मौलाना गुलाम रसूल बलियावी नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ हैं. अपनी ही पार्टी के विरोध में खड़े इन दोनों नेताओं को जेडीयू संसदीय दल के नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने करारा जबाव दिया है. आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर को अनुकंपा वाला नेता बताया है.

बता दें JDU के नेता प्रशांत किशोर और मौलाना गुलाम रसूल बलियावी सीएबी के खिलाफ हथियार डालने को तैयार नहीं हैं. एक तरफ प्रशांत किशोर ने ट्विट कर गैर-बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों नीतीश कुमार से इस बिल के विरोध करने की अपील कर दी है वहीं गुलाम रसूल बलियावी सड़क पर उतर गए हैं.

इन दोनों नेताओं के बगावती अंदाज को देखते ही आरसीपी सिंह ने कहा है कि प्रशांत किशोर की अपनी कोई जमीन नहीं है. उन्होंने पार्टी के लिए आज तक क्या किया है. आज तक एक भी सदस्य नहीं बनाया. साथ ही सिंह ने कहा कि जिन्हें पार्टी से जाना है जाए. आरसीपी सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें बहुत सम्मान दिया. लेकिन उन्होंने पार्टी के लिए कुछ भी नहीं किया.

वहीं नीतीश कुमार के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने अब सड़क पर उतर कर CAB का विरोध करना शुरू कर दिया है.राजधानी पटना में अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ मिलकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं. एदारा ए शरिया बिहार की तरफ से नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ मार्च निकाला गया.उस मार्च में नीतीश कुमार के विधानपार्षद गुलाम रसूल बलियावी भी सड़क पर उतरे और मार्च का नेतृत्व किया. अब देखना होगा कि पार्टी के स्टैंड की मुखालफत करनेवाले नेताओं के खिलाफ JDU क्या कार्रवाई करती है.

Share This Article