सिटी पोस्ट लाइव :पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर की हुई मुलाक़ात से जुडी एक से एक बड़ी ख़बरें सामने आ रही हैं.प्रशांत किशोर ने दावा किया कि नीतीश कुमार ने उन्हें अपना राजनीतिक बारिश बनाने का ऑफर दिया.फिर नीतीश कुमार ने उनके दावे को खारिज करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में जेडीयू के विलय का प्रस्ताव लेकर उनके पास आये थे.आज ललन सिंह ने कुछ और ही दावा कर दिया है.उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर उप-मुख्यमंत्री बनना चाहते थे.
नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर ऐसे ही कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं. जबाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की उम्र हो गई है वो क्या बोलते हैं उन्हें खुद ही याद नहीं रहता है. लेकिन, इसी बीच प्रशांत किशोर के इसी बयान के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रशांत किशोर को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है. ललन सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर क्या बोलेंगे? उन्होंने जो मांग नीतीश कुमार से की थी ज़रा उसे भी जान लीजिए. मैं इसे बोलना नहीं चाहता था, लेकिन आज बता रहा हूं. उन्होंने नीतीश जी से कहा था कि मै आपके साथ जुड़ चुका हूं, आप मुझे बिहार का उप मुख्यमंत्री बना दीजिए.
प्रशांत किशोर की इस मांग को सुन हम हैरान हो गए थे कि आखिर इस मांग का मतलब क्या है. लेकिन, ये माँग उन्होंने मेरे सामने रखा था सो मैंने उन्हें अलग ले जाकर समझाया कि भाजपा कोटे से सुशील मोदी उप मुख्यमंत्री हैं. नीतीश जी उनकी जगह या किसी और को उप मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे. हां अगर मंत्री बनना है तो इस पर विचार हो सकता है लेकिन इस पर वह तैयार नहीं हुए.ललन सिंह कहते हैं कि प्रशांत किशोर नीतीश जी की उम्र की बात करते हैं, लेकिन ज़रा ये तो बताए जब उन्होंने नीतीश जी को जेडीयू का कांग्रेस में मर्जर की सलाह दे रहे थे, क्या उस वक़्त वे कांग्रेस के लिए काम नहीं कर रहे थे. वो हर घाट का पानी पी चुके हैं. कभी भाजपा, कभी कांग्रेस, कभी YSR तो कभी ममता बनर्जी के लिए. वो JDU के साथ साथ कई और पार्टी के लिए काम कर चुके हैं. उनका काम लाइजनर वाला रह गया है.