सिटी पोस्ट लाइव :एकबार फिर से देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के करीब आते दिखाई दे रहे हैं.प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. दोनों की ये मुलाकात पटना स्थित एक अन्ने मार्ग यानी सीएम हाउस में हुई है. प्रशांत किशोर बिहार में इन दिनों जन सुराज अभियान चला रहे हैं. कल तक में नीतीश कुमार और उनकी नीतियों के खिलाफ लोगों के बीच में अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे लेकिन पिछले दो दिनों से बिहार में सियासी समीकरण बदलने लगा है.प्रशांत किशोर एकबार फिर से नीतीश कुमार के साथ आ सकते हैं.
बिहार की सियासत में अपनी जमीन तलाश रहे प्रशांत किशोर क्या फिर से नीतीश कुमार के लिए चुनावी रणनीतिकार बन सकते हैं, इस बात की चर्चा बिहार में शुरू हो गई है क्योंकि पवन वर्मा के पटना पहुंचते हैं इस बात की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी कि क्या फिर से प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के लिए काम कर सकते हैं.पवन वर्मा पहले जब पटना आए तो उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की और प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की इन दोनों नेताओं से अलग-अलग मुलाकात करने के बाद पवन वर्मा और प्रशांत किशोर ने एक साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मंगलवार की शाम में मुख्यमंत्री आवास में प्रशांत किशोर पवन वर्मा से नीतीश कुमार के लंबी बातचीत हुई. इस दौरान बिहार के सियासी हालात के साथ-साथ नीतीश कुमार के द्वारा देश भर में सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के अभियान पर भी तीनों नेताओं के बीच गंभीर बातचीत हुई है.
माना जा रहा है कि नीतीश कुमार पवन वर्मा और प्रशांत किशोर की मदद लेकर विपक्षी ताकतों को देशभर में एकजुट करेंगे लेकिन मामले में खुलकर कुछ भी बोलने से सब लोग बचते नजर आ रहे हैं. फिलहाल बिहार में प्रशांत किशोर जन सुराज अभियान चला रहे हैं और 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से वह अपनी पदयात्रा की शुरुआत करेंगे .