प्रशांत किशोर को मिला पप्पू यादव का साथ, सोशल मीडिया पर किया सपोर्ट.

City Post Live

प्रशांत किशोर को मिला पप्पू यादव का साथ, सोशल मीडिया पर किया सपोर्ट.

सिटी पोस्ट लाइव :मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के नेता ,देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच मची रार के बीच अब पप्पू यादव भी कूद गए हैं.पप्पू यादव ने  पीके का समर्थन करते हुए कहा है कि पीके किसी पार्टी के मुहताज नहीं हैं. गौरतलब है कि अपने ऊपर हमला किये जाने से या तिलमिलाए प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोल दिया है.प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर हमला किया था.पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर के ट्वीट को रिट्वीट किया है. सोशल मीडिया पर पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को समर्थन देकर यह क्लीयर कर दिया है कि वो पीके के साथ खड़े हैं.

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से एनआरसी और सीएए पर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे जेडीयू नेता प्रशांत किशोर के बारे में नीतीश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है. प्रशांत किशोर के जेडीयू ज्वाइन  करने के संबंध में नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें (प्रशांत किशोर) पार्टी में शामिल करने का फैसला उन्होंने बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के कहने पर किया था.

सीएम नीतीश की दो टूक के बाद प्रशांत किशोर तिलमिला गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर सीएम नीतीश को जवाब दिया है। उन्होंने अमित शाह की सलाह पर जेडीयू ज्वाइन कराने की बात को झूठ करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पार्टी में मुझे लेने को लेकर नीतीश कुमार ऐसे कैसे झूठ बोल सकते हैं. आपने एक नाकाम कोशिश की है. मेरा रंग आपके जैसा नहीं है.प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि अगर आप सच बोल रहे हैं तो कौन भरोसा करेगा कि आपके पास इतनी हिम्मत होगी कि आप अमित शाह की बात नहीं मानेंगे.

जिस तरह से प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है, मानकर चलिए अब उन्होंने JDU से किनारा कर लेने का मन बना लिया है.गौरतलब है कि PK ने एक सप्ताह पहले ही कहा था कि दिल्ली चुनाव के बाद वो बिहार चुनाव की तैयारी में जुट जायेगें.अब सबसे बड़ा सवाल-अब PK किसके लिए चुनाव में काम करेगें.उन्होंने दो लाख से ज्यादा युवाओं की जो टोली तैयार की थी नीतीश कुमार के लिए, वह टोली अब नीतीश कुमार के लिए कितनी बड़ी चुनौती बनेगी.

TAGGED:
Share This Article