मीत ब्रदर्स के साथ अब पावर स्टार पवन सिंह करेंगे बॉलीवुड में धमाल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुरी एंटरटेनमेंट जगत के हरदिल अजीज पावर स्टार पवन सिंह बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कम्पोजर सलीम सुलेमान के साथ धमाल मचाने के बाद अब एक और बड़े म्यूजिक कम्पोजर के धमाकेदार गाने में नज़र आने वाले हैं। लेकिन इस बार पवन सिंह गल बन गयी, चीटिया कलाईयाँ, छमछम फेम म्यूजिक कम्पोजर मीत ब्रदर्स के लिए गाना गाएंगे। खबर है कि मीत ब्रदर्स ने पवन के लिए धुन भी तैयार कर चुके हैं, बस अब इंतजार है तो कोरोना लॉक डाउन के खत्म होने का, जिसके बाद पवन सिंह मुंबई जाकर यह गाना करने वाले हैं। पवन के मैनेजर अमित सिंह के अनुसार, इस गाने में पवन सिंह के साथ बॉलीवुड की एक सुपर हॉट अभिनेत्री भी नज़र आने वाली हैं।

आपको बता दें कि भोजपुरी जगत के सुर सम्राट पवन सिंह फिलहाल बिहार के आरा जिले में अपने गाँव में हैं, जहां बीते साल उन्होंने लॉक डाउन के दौरान अपने घर में म्यूजिक स्टूडियो बनवाया था, जहां अभी वे अपने गानों की रिकॉर्डिंग में लगे हैं और वे शीघ्र ही आसपास के जगहों पर उसे शूट भी करेंगे। लेकिन इससे बड़ी खबर ये है कि पवन का इंतज़ार मुंबई में सिर्फ़ मीत ब्रदर्स को ही नहीं, सलीम सुलेमान को भी है, जिन्होंने पवन सिंह को लेकर अपने दूसरे गाने की भी तैयारी पूरी कर ली।

वहीं, बॉलीवुड सिंगर पायल देव के साथ भी पवन सिंह का एक पंजाबी गाना जल्द आने वाला है। पायल देव पवन सिंह के साथ इससे पहले सलीम सुलेमान के होली सॉन्ग ‘बबुनी तेरे रंग’ में कर चुकी हैं, जो गाना देशभर में लोगों के बीच खूब पसंद किया गया। यह गाना उस समय ट्रेंड भी कर रहा था। अब जब वे मीत ब्रदर्स के लिए गाने करते नज़र आएंगे, तो एक बार फिर से भोजपुरी ही नहीं, पूरे बॉलीवुड की नज़र पवन और मीत ब्रदर्स के इस नए गाने पर होगी। लेकिन फिलहाल लॉक डाउन के खत्म होने का इंतजार सबों को करना होगा, क्योंकि तभी पवन सिंह मुंबई जाएंगे। यही नही पवन सिंह की हालिया रिलीज एलबम मोहब्बत बेचाता अब बाजार में व मीठा मीठा बाथे रे कमरिया 2 धूम मचा रही है।जिसे मिलियमन में व्यूज़ मिले है।

Share This Article