भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह को बड़ा झटका भारत माता की जय’ से आउट कर दिया गया|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव –भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह को बड़ा झटका लगा है। फिल्म ‘भारत माता की जय’ से पवन सिंह को आउट कर दिया गया हैं।  दरअसल लॉकडाउन से पहले इस फ़िल्म के लिए सुजीत कुमार सिंह ने पवन सिंह को साइन किया था, लेकिन कुछ कारणों से अब पवन सिंह की जगह इस फ़िल्म में प्रिंस सिंह राजपूत नजर आने वाले हैं|

 

सलाहकार मंडल में आते हैं।

पायस पंडित भी मुख्य भूमिका में हैं। एम एस ब्राइट सन प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘भारत माता की जय’ एक अनोखी देशभक्ति वाली फिल्म है। इस फ़िल्म के निर्माता सतीश पोद्दार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सलाहकार मंडल में आते हैं। जो इसे बड़े पैमाने पर बनाने और बिहार-यूपी के साथ महाराष्ट्र में भी बड़े थियेटर में ले जाने की बात कर चुके हैं।

 

देशभक्ति फिल्म है

वे एक ऐसी फ़िल्म लेकर आ रहे हैं, जिसकी कहानी लोगों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करेगा। वहीं निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने फिल्म को लेकर कहा कि यह फिल्म हमारी देशभक्ति फिल्म है। मैं कुछ ऐसा फिल्म के माध्यम से करने जा रहा हूं। इसे देखकर देशभक्ति का भावना रखने वालों में और उत्साह का संचार होगा, जिसे देखकर आने वाले जनरेशन को भी देशभक्ति की भावना मिलती रहे। फिल्म में किरदार को लेकर प्रिंस सिंह राजपूत को बेहद मेहनत भी करनी है। फिल्म की शूटिंग हम मुंबई और यूपी के कई लोकेशन पर शूट करेंगे।

Share This Article