बाढ़ से परेशान लोगों की खोज खबर लेने जब विधायक नहीं पहुंचे तो लग गया इनाम वाला पोस्टर
सिटी पोस्ट लाइवः अक्सर नेताओं पर यह आरोप लगता है कि वे वादा कर मुकर जाते हैं या फिर चुनाव के दौरान तो अपने क्षेत्र में खूब जाते हैं लोगों से मिलते जुलते हैं वोट देने की अपील करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद अपनी जनता को उनके हाल पर छोड़ देते हैं। लेकिन अब दौर बदला है नेताओं की उदासीनता का जवाब भी लोग अपने तरीको से देते हैं। बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपने विधायक जी को ऐसा हीं एक जवाब दिया है।
दरअसल पटना जिले के बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के दियारा इलाके की जनता बाढ़ से परेशान है लेकिन स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की कोई खोज खबर नहीं है। दियारा के लोग कह रहे हैं कि विधायक जी अरसे से उनके बीच नहीं आए हैं। आपदा की स्थिति में भी उन्होंने जनता की सुध नहीं ली है।विधायकजी के दर्शन को तरसे दियारा इलाके के राम नगर पंचायत के लोगों ने विधायक जी की गुमशुदगी का बैनर और पोस्टर लगा दिया है।
विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का पता बताने वाले के लिए 101 रुपए का इनाम रखा गया है।विधायकजी के दर्शन को तरसे दियारा इलाके के राम नगर पंचायत के लोगों ने विधायक जी की गुमशुदगी का बैनर और पोस्टर लगा दिया है। विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का पता बताने वाले के लिए 101 रुपए का इनाम रखा गया है।