पटना में पोस्टर वाॅरः “चुनाव आते हीं बीजेपी आपके नाम पर धोखा देती है प्रभु”

City Post Live - Desk

पटना में पोस्टर वाॅरः ‘चुनाव आते हीं बीजेपी आपके नाम पर धोखा देती है प्रभु’

 

सिटी पोस्ट लाइवः मौसम चुनावी है इसलिए राजनीतिक दुश्मनों पर हमले की धार भी तेज कर दी गयी है. चुनावी तैयारी ने सियासी दलों को और भी आक्रामक बना दिया है. और  इस आक्रमकता की वजह से राजनीतिक हमलों के नये-नये तरीके सामने आ रहे है. बयान-और पलटवार से इतर अब राजनीति में पोस्टर वाॅर का चलन है.

 

पोस्टर वाॅर के जरिए राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधने का नया तरीका ईजाद कर लिया गया है. बिहार कांग्रेस ने पोस्टर वाॅर के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. पटना में पोस्टर लगाकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है कि ‘प्रभु चुनाव आते हीं बीजेपी आपके नाम का इस्तेमाल करती है.’ दरअसल इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के कार्टून बनाये गये हैं. हनुमान जी को आंखो में आंसू लिये राम जी से गले मिलते दिखाया गया है. इसके अलावा ब्रहमा, विष्णु  और महेश का चित्र भी बनाया गया है. दरअसल यह पूरी सियासत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के उस कथित बयान पर गरमायी है जिसके जरिए उन्होंने हनुमान जी को दलित बताया था.

 

पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने यह बताने की कोशिश की है कि -“बीजेपी वोट के लिए भगवान के नाम का इस्तेमाल करती है.राजधानी पटना के कई हिस्सों में कांग्रेस ने एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में लिखा है कि -“राहुल बोले- मोदी हिंदुत्व को नहीं समझते तो वे कैसे हिन्दू हैं. भागवत गीता में लिखा है कि हर प्राणी ज्ञानवान है, लेकिन मोदी जी समझते हैं कि हमसे ज्ञानवान कोई नहीं.पोस्टर में भगवान का नाम लिखकर बीजेपी पर निशाना साधा गया है और लिखा गया है कि प्रभु चुनाव आते ही भाजपा आपके नाम पर धोखा देती रही है. अब हमें अपने वोट के लिए जाति में बांट रहे हैं. प्रभु पृथ्वी लोक पर घोर पाप है.

यह भी पढ़ें – औरंगाबाद में मर्डरः अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली

Share This Article