दिल्ली में जेडीयू दफ्तर के बाहर ‘नीतीश आॅन सेल’ का पोस्टर, आरजेडी ने कसा तंज
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की सियासत में पोस्टर वार चल रहे हैं। पहले पटना में कई जगहों पर सीएम नीतीश कुमार के लापता वाले पोस्टर लगाये गये और अब दिल्ली में जेडीयू दफ्तर के बाहर ‘नीतीश’ आॅन सेल’ का पोस्टर लगा है। दरअसल जनता दल यूनाईटेड के बोर्ड पर किसी ने संघी का स्टीकर चिपका दिया है जबकि जेडीयू के एक पुराने बैनर पर नीतीश आॅन सेल का स्टीकर चिपका दिया है। यह शरारत किसकी है यह तो पता नहीं चल सका है लेकिन आरजेडी ने इस शरारत को लेकर तंज कसा है।
आरजेडी ने आॅफिसियल ट्वीटर अकाउंट से इस तस्वीर को पोस्ट किया है और लिखा है-‘ जंतर मंतर पर जेडीयू आॅफिस के सामने नीतीश कुमार की सेल लगी हुई है और पार्टी का नाम जनता दल युनाईटेड से संघी जनता दल युनाईटेड हो गया है। जनादेश डकैत का फ्री में खूब प्रचार हो रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी पटना में कई जगहों पर नीतीश कुमार के लापता वाले पोस्टर लगाये गये थे जिसे जेडीयू ने आरजेडी की शर्मनाक करतूत बताया था। नीतीश के लापता वाले पोस्टर में उन्हें गुंगा बहरा बताया गया था और उन्हें ढूंढ कर लाने वाले का आभारी रहने की बात लिखी गयी थी साथ हीं एनआरसी और सीएबी को लेकर नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी सवाल उठाये गये थे।