सहायक पुलिसकर्मियों के विषय में सोच सकारात्मक: हेमंत सोरेन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सहायक पुलिसकर्मियों के विषय में राज्य सरकार की सोच सकारात्मक है, लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार है, परंतु गैर कानूनी कार्य बर्दाश्त नहीं होगी। हेमंत सोरेन शुक्रवार को रांची में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सहायक पुलिसकर्मियों के विषय में राज्य सरकार की सोच बिल्कुल सकारात्मक है, आज लाठीचार्ज की घटना क्यों हुई,  कारणों को जानना होगा, अभी उन्होंने इस मामले में जानकारी नहीं मिली है, इसे वे देखेंगे। हेमंत सोरेन ने कहा कि सा को अपनी मांग सरकार के समक्ष रखने का अधिकार है, लोकतंत्र में सभी अपनी बातों को लोकतांत्रिक तरीके से रख सकते है, लेकिन गैर कानून तरीके से काम करने पर कोई समझौता नहीं होगा।

हेमंत सोरेन ने कहा कि सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों और सेवा विस्तार समेत सभी पहलुओं पर विभाग द्वारा विचार-विमर्श किया जा रहा है, जल्द ही समाधान का रास्ता निकाल लिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य के 12 उग्रवाद प्रभावित जिलों में अनुबंध पर नियुक्त 2200 से अधिक सहायक पुलिसकर्मी सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलनरत है और पिछले आठ दिनों से रांची के मोरहाबादी मैदान में डेरा जमाये हुए है।

Share This Article