सिटी पोस्ट लाइव : इनदिनों पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बहस छिड़ी हुई है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जब से इसे लेकर ड्राफ्ट जारी किया है, तब से ही बिहार सहित कई राज्यों में इसे लेकर बहस जारी है. इस बीच कटिहार पहुंचे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इस कानून को सही बताया है और कहा है कि जरुरत पड़ी तो जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जायेगा. एक दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रशासन के कई विभाग के साथ बैठक की.
जनसंख्या वृद्धि को लेकर उन्होंने कहा कि ये एक बड़ा मुद्दा है. हमारे संसाधन सीमित है. जनसंख्या वृद्धि की रफ्तार तेज होगी तो उसका असर संसाधन पर पड़ता है. मानव जीवन को प्रभावित करता है. हम सभी चाहते हैं कि जनसंख्या पर नियंत्रण सामाजिक अभियान के रूप में लोग स्वीकार करें. उन्होंने कहा कि अभी तो सरकार और समाज की अपेक्षा है कि लोग जनसंख्या नियंत्रण में पहल करें. लेकिन जरूरत पड़ी तो कानून भी लाया जाएगा.
वहीं जदयू में टूट और NDA में बिखराव को लेकर कहा कि एनडीए काफी मजबूत है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई भी बातें हमारे किसी भी सहयोगी दल से सामने नहीं आई है. सभी दलों का संगठन मजबूत है. हमारी सरकार बिहार में अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि ये सारा भ्रम विपक्ष का फैलाया हुआ है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष को सरकार के पास जो विकासात्मक कार्यक्रम है उसमें सहयोग करना चाहिए. लेकिन सहयोग में उन्हें कोई रुचि नही है. देश में कोरोना को लेकर जो परिस्थिति बनी उस दौरान विपक्ष ने आलोचना के अलावा कोई भूमिका नहीं दिखायी. उन्हें बिहार में विकास से कोई मतलब नहीं. इसलिए एनडीए को विपक्ष के प्रमाण पत्र की कोई आवश्यकता नहीं है.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट