सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना तेजी से वीआईपी यानी खास लोगों को अपने शिकंजे में ले रहा है। दोनों डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के परिवार, मोदी सरकार में मंत्री नित्यानंद और अश्विनी चौबे के बाद मंत्री मुकेश सहनी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. पशुपालन मंत्री और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी के संक्रमित होने की जानकारी पार्टी प्रवक्ता देव ज्योति ने दी है। प्रवक्ता ने कहा है कि पिछले दिनों मंत्री कई लोगों के संपर्क में आए थे। उनमें से कुछ लोगों को कोरोना हो चुका है।
इस कारण मंत्री ने भी अपनी कोरोना जांच कराई तो वे पॉजिटिव निकल गए। यही नहीं, मंत्री के आवास में उनके अलावा 12 और की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। फिलहाल मंत्री ने खुद को अपने आवास पर ही आइसोलेट कर लिया है। साथ ही लोगों से कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। वहीं मुकेश सहनी के कोरोना संक्रमित होने पर उत्तर प्रदेश के चुनार विधानसभा में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भगवान गुहराज निषाद जी के दरबार में पूजा-अर्चना कर मंत्री जी के बेहतर स्वास्थ्य की प्रार्थना की हैं.
पार्टी प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया क निषाद भाई बहन सन ऑफ मल्लाह” को निषाद समाज के लिए ” ईश्वर का स्वरूप मानते हैं, वे यह मानते हैं कि ” सन ऑफ मल्लाह” जी ने इतने कम समय में निषाद समाज के उत्थान के लिए जितना काम किया है, उतना आज तक किसी ने नहीं किया, अतः वे सभी लोग भगवान गुहराज से ” मुकेश सहनी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।