खतरे के निशान के ऊपर पहुंचा रामगढ़ में प्रदूषण, एयर क्वालिटी इंडेक्स का कांटा 323 पार

City Post Live

खतरे के निशान के ऊपर पहुंचा रामगढ़ में प्रदूषण, एयर क्वालिटी इंडेक्स का कांटा 323 पार

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में खतरनाक प्रदूषण ने हवाओं में जहर घोल दिया है। मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स का कांटा 323 को पार कर गया। इसके बावजूद यहां प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कोई ठोस कदम जिला प्रशासन की ओर से नहीं उठाया जा रहा है। जिले में प्रदूषण विभाग के नियमों को धता बताते हुए सैकड़ों प्लांट, ईट भट्टे, क्रशर चल रहे हैं जिससे यहां प्रदूषण की स्थिति काफी बिगड़ गयी है। दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स का कांटा 400 के पार रहता है। रामगढ़ में यह कांटा 323 तक है। प्रदूषण के मामले में रामगढ़ भी अब उन प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है, जहां बिना मास्क के लोग बाहर नहीं निकल सकते हैं।
जिला टास्क फोर्स को दिया गया निर्देश
डीसी संदीप सिंह ने इसे गंभीरता से लिया है। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है इसमें एसडीओ, डीएफओ, माइनिंग ऑफिसर, डीटीओ को शामिल किया गया है। इन सभी को प्लांट मालिकों से बात कर प्रदूषण बंद करने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

 

Share This Article