गुंजन खेमका मर्डर : विपक्ष दे रहा व्यापारियों को राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करने की सलाह
सिटी पोस्ट लाइव : हाजीपुर में शूटआउट में मारे गये उद्योगपति गुंजन खेमका के पटना स्थित घर पर नेताओं का पहुंचने का सिलसिला जारी है.. पिता गोपाल खेमका और बड़े पापा विजय खेमका को सांत्वना देने पहुँच रहे नेता उनके दुःख को और बढ़ा दे रहे हैं. अपने जवान बेटे की शहादत पर हो रही राजनीती से खेमका परिवार का दुःख और भी बढ़ गया है.उनका कहना है कि राजनीति करने की बजाय अगर नेता व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते तो उनके बेटे की आत्मा को शान्ति मिलती.
सुशिल मोदी और तेजस्वी यादव दोनों जब खेमका के घर पहुंचे तो बड़ी संख्या में पटना के बड़े मारवाड़ी व्यापारी वहां पहुँच गए. सबका दोनों नेताओं से बस एक ही सवाल था-“ क्या हम सभी बिहार छोड़कर चले जाएं ? अब बहुत डर लगता है यहां . सुशिल मोदी ने जबाब दिया-सरकार आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. हत्यारे बचेगें नहीं. तेजस्वी यादव ने सान्तवना दी-‘ बिहार मत छोडि़ए . हम आपके लिए पटना से लेकर दिल्ली तक लड़ेंगे”..
अबतक सभी पार्टियों के दर्जनों नेता खेमका परिवार को सांत्वना देने पहुँच चुके हैं. पप्पू यादव, सुशिल मोदी, तेजस्वी यादव, शिवानन्द तिवारी समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता खेमका के घर पहुँच चुके हैं.सब यहीं कह रहे हैं कि वो यहाँ वो राजनीति करने को नहीं आए हैं . सभी कह रहे हैं कि अपराध बहुत बढ़ गया है . पुलिस अपराध नियंत्रण में बिफल है. लेकिन कोई ये आश्वासन नहीं दे रहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा.गोपाल खेमका का दुःख पुलिस और भी बढ़ा चुकी है अपनी नाकामी छिपाने के चक्कर में ये कहकर कि जमीन के विवाद में यह हत्या हुई है.हत्यारों को पकड़ने की जगह पुलिस इस हत्या के लिए आपसी रंजिश और विवाद था, ये साबित करने में जुटी है.
पटना के मारवाड़ी समुदाय के लोग पत्रकारों को बस यहीं बता रहे हैं कि आज उनका परिवार किस तरह दहशत में जी रहा है. वो कहते हैं-‘ हम सबों के बच्चे पढ़ने को बाहर गए . कोई डॉक्टर बना तो कोई कुछ और . पहले भी सभी बिहार लौटने से डरते थे, अब तो कोई छुट्टियों में भी घर आने को तैयार नहीं हो रहा.” नेता पटना से लेकर दिल्ली तक बढ़ते अपराध को लेकर लड़ाई लड़ने की बात कर रहे हैं.शिवानंद तिवारी जैसे नेता राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कर रहे हैं. वो व्यापारी वर्ग को राज्यपाल से मिलकर राज्य में धारा 356 या फिर धारा 355 लगाने की मांग करने की सलाह दे रहे हैं. राज्यपाल से मिलकर विपक्ष धारा 355 के तहत बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर स्टेट गवर्नमेंट को वार्न किये जाने की चेतावनी देने की मांग करने की तैयारी में जुटा है.तेजस्वी यादव खेमका परिवार के साथ राज्यपाल के यहां जाने की तैयारी में हैं. वो खेमका परिवार को समझा रहे हैं- आप चाहें तो मैं साथ चलने को तैयार हूँ. आप खुद मिलना चाहें तो राज्यपाल से समय मैं दिला देता हूँ. आप राज्यपाल से जरुर मिलिए और हस्तक्षेप की मांग कीजिये .