प्याज पर नहीं थम रही सियासत, बीजेपी और लोजपा कार्यालय के बाहर प्याज बेचेंगे पप्पू यादव

City Post Live - Desk

प्याज पर नहीं थम रही सियासत, बीजेपी और लोजपा कार्यालय के बाहर प्याज बेचेंगे पप्पू यादव

सिटी पोस्ट लाइवः प्याज की आसमान छूती कीमतों से एक तरफ आमलोग हलकान परेशान हैं तो दूसरी तरफ इसको लेकर सियासत भी खूब हो रही है। विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर है साथ हीं विरोध के नये नये तरीके भी अपना रही है। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव अब बीजेपी और लोजपा कार्यालय के बाहर प्याज बेचने जा रहे हैं। इसके साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार को इस बात के लिए भी आगाह करेंगे कि वह अगर चाहे तो राज्य की जनता को अपने गैर जरूरी खर्च में कटौती करके सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध करा सकती है।

जब एक व्यक्ति है यह काम कर सकता है तो सरकारें और संस्था को करने में क्या दिक्कत है। यह सवाल देश एवं राज्य की जनता नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार में नीतीश सरकार से पूछ रही है? क्योंकि डबल इंजन की सरकार में सारी चीजों के दाम मे महंगाई का डबल एक्शन शुरू है यह कैसा न्याय है एनडीए सरकार का देश की जनता के साथ।

जाहिर है प्याज को लेकर फिलहाल सियासत थमने के आसार नहीं है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर तंज कसा था कि देश के लिए क्या लोग 100 रूपये किलो प्याज भी नहीं खा सकते।

Share This Article