सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति आये दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर गरमाई रहती है. आये दिन राजनीतिक नेता ऐसे कुछ बयान दे जाते हैं जिसके बाद जुबानी वार भी शुरू हो जाता है. इस बीच एक बार फिर से बीजेपी और जेडीयू आमने सामने आ गए हैं. एक बार फिर से दोनों पार्टियों के बीच खटपट शुरू हो गयी है. दरअसल, राजस्व और भूमि सुधार मंत्री बीजेपी नेता रामसूरत राय के घुसपैठ वाले बयान को लेकर सियासत गर्म है.
इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि जदयू नेता व एमएलसी खालिद अनवर ने रामसूरत राय से इस्तीफे की मांग कर दी है. एमएलसी खालिद अनवर ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि, सीमांचल के इलाकों में घुसपैठ की बात पूरी तरह से बेबुनियाद है. बीजेपी के मंत्री ने जो कुछ भी बातें कही हैं वह आपस में बांटने वाली है. साथ ही कहा कि, अगर मंत्री को गलत लगता है तो उन्हें कैबिनेट में रहने की बजाय कैबिनेट से इस्तीफा दे देना चाहिए. इस तरह जदयू एमएलसी ने सीधे तौर पर भाजपा मंत्री से इस्तीफे की मांग कर दी है.
एमएलसी खालिद अनवर ने यह भी कहा कि, भजपा जहां भी चुनाव होता है वहीं इस तरह की बातें करना शुरू कर देते हैं, उत्तर प्रदेश में बिहार के जरिए चुनाव नहीं लड़ा जा सकता. मुख्यमंत्री ने पहले ही साफ कर दिया है कि बिहार में कोई घुसपैठ नहीं हो रहा. बता दें कि, रामसूरत राय ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा था कि, बिहार में सीमांचल के इलाके के अंदर घुसपैठी बैठे हैं लेकिन घुसपैठ को लेकर राज्य सरकार सतर्क हैं. हम ऐसे लोगों की पहचान करने में जुटे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों के सीमांचल के इलाके में जमीन पर अवैध कब्ज़ा जमाने की बात भी कही थी.