मंदी में भी चोखा है राजनीति का कारोबार, राजनीतिक दलों के आय में 251% का इजाफा.

City Post Live

मंदी में भी चोखा है राजनीति का कारोबार, राजनीतिक दलों के आय में 251% का इजाफा.

सिटी पोस्ट लाइव : देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है. बेरोजगारी अपनी चरम पर है.लेकिन राजनीति अपने चरम फायदे पर है. इस आर्थिक सुस्ती के दौर में भी राजनीतिक दलों की कमाई दिन दुनी रात चौगुनी हो रही है. राजनीतिक दलों की आय में इस साल जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान देश की 25 पार्टियों की कमाई एक साल में 329 करोड़ रुपए से बढ़कर 1155 करोड़ रुपए के पार जा पहुंची है. सालभर में इसमें 251% का इजाफा हुआ है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ये आंकड़े सिर्फ 25 पार्टियों के हैं. राजनीतिक दलों के उपलब्ध आंकड़ों के विश्लेषण के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान सबसे ज्यादा आय ओडिशा की क्षेत्रीय पार्टी बीजू जनता दल ने घोषित की है. दूसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और तीसरे नंबर पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) .इन तीनों पार्टियों की आय 630.67 करोड़ रुपए है, जो कुल पार्टियों की आय के 54% से भी ज्यादा है.

वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान इन 25 पार्टियों के सबसे ज्यादा आय चुनावी बॉन्ड्स से हुई है. इसका आंकड़ा 50 फीसदी से ज्यादा .दान से इन पार्टियों को 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम मिली है, जो इन दलों की कुल आय का करीब 26 फीसदी है. इसके अलावा सदस्यता शुल्क व अन्य मदों से भी पार्टियों को कमाई हुई है.

2018-19 के दौरान 3 राष्ट्रीय दलों को मिलाकर 22 पार्टियों ने अपनी आय से कम खर्च किया है. आय से कम खर्च करने के मामले में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी एक नबंर पर है. वहीं 6 पार्टियों ने अपनी आय से अधिक खर्च की जानकारी दी है.जाहिर है आज की तारीख में सबसे मुनाफे का कारोबार राजनीति हो गई है.मंदी हो या तेजी राजनीतिक दलों की कमाई में कोई कमी नहीं आ रही है.

Share This Article