City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी पर जेडीयू का तंज-‘आपदा में सियासत करने वाले तेजस्वी ट्वीटर पर बस चला रहे हैं’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के प्रवासी श्रमिकों के लिए 50 ट्रेन और 200 बस देने का दावा करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर आज जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने तंज कसा है। जेडीयू प्रवक्ता ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि -‘राजद के राजकुमार तेजस्वी जी का एक तकिया कलाम है काम करने का काम किया है, ये अलग बात है उन्होंने कुछ काम नहीं किया है। खैर पिछले-15-20 दिनों से फेसबुक और ट्वीटर पर वे लगातार बस और ट्रेन चला रहे हैं।

तेजस्वी कह रहे हैं ट्रेन दूंगा, 2000 बसे दूंगा लेकिन दिया क्या जीरो बटा जीरो। जो देने वाले होते हैं क्या वे जता कर काम करते हैं। निखिल मंडल ने कहा कि देने वाले देकर शांति से आगे बढ़ जाते हैं। तेजस्वी यादव ने ढिंढोरा पीट दिया लेकिन दिया कुछ नहीं। कुछ सीएम नीतीश कुमार से सीखीए जो लगातार बिहार से बाहर फंसे श्रमिकों को बिहार ला रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेलमंत्री पियूष गोयल से कल हीं बात की है। बिहार के लोगों के लिए प्रतिदिन 50 ट्रेनें चलेगी। लेकिन तेजस्वी जी आप क्या कर रहे हैं। आपदा में भी आपको राजनीति हीं सूझ रही है।

तेजस्वी जी अब तो स्थिति यह हो गयी है कि आपकी बसे ट्वीटर पर हीं चल रही है टेªन फेसबुक पर हीं चल रही है बस साउंड इफेक्ट की जरूरत है जिसे आप पूरी कर सकते हंै।’ वीडियो के साथ उन्होंने एक ट्वीट भी किया है जिसमें लिखा कि-‘अजी तेजस्वी यादव जी कहा हैं आपकी ट्रेन.? कहां है आपकी बस.? ये दूंगा, वो दूंगा काम करने का काम किया है..!! मतलब अब तो आपकी ट्रेन ट्वीटर पर दौड़कर और आपकी बस फेसबुक पर चलकर राजद कार्यालय पहुंचने हीं वाली है। शर्म नहीं आती। आपदा की घड़ी में भी झूठ की खेती करते हुए..!! मतलब कुछ भी.।’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.