मंत्रियों के आपराधिक रिकॉर्ड को लेकर सियासी बवाल, तेजस्वी पर मांझी का हमला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आपराधिक रिकॉर्ड वाले नेताओं को मंत्री बनाकर नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं.आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्य के मंत्रियों के आपराधिक रिकॉर्ड से जुड़ी एडीआर की रिपोर्ट के हवाले से नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘बिहार के बेचारे भोले-भाले मुख्यमंत्री को पता ही नहीं कि उनके 64 फीसदी मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं. क्या आपकी अपराधियों व भ्रष्टाचारियों के साथ इतनी गहरी साठगांठ है जो मंत्रिमंडल में इतने दागी मंत्रियों को जगह दी? कुर्सी खातिर नीतीश कुमार जीके लिए यह दाग भी अच्छे हैं.’

गौरतलब है कि इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया था, ‘बिहार का दुर्भाग्य है कि सरकार चलाने वालों को पता ही नहीं कि उनके मंत्रिमंडल में शामिल 30 में से 18 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके साथ नेता प्रतिपक्ष ने पूछा है कि क्या ऐसे भोले-भाले अनभिज्ञ लोगों को कुर्सी पर बने रहने का नैतिक अधिकार है. यही नहीं, उन्‍होंने दिल्ली यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मीडिया से बातचीत का वीडियो भी ट्वीट किया था. इसमें मीडिया के दागी मंत्रियों से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. इस पर तेजस्‍वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अगर ऐसी बात है तो हमें भी बताइगा.

पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने तेजवी यादव पर पलटवार किया है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के नेता जीतन राम मांझी ने कहा,’बिहार के भोले-भाले आरजेडी नेताओं को पता ही नहीं कि उनके 40 विधायकों पर गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं. क्या आपकी अपराधियों व भ्रष्टाचारियों के साथ इतनी गहरी साठगांठ है जो आपने नेता विरोधी दल उन्हें बना दिया जिन पर खुद हर तरह के मामले चल रहें हैं? कहिए ना कि, अपनों के लिए दाग अच्छे हैं.’जाहिर है अपराधिक रिकॉर्ड वाले मंत्रियों को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है.

Share This Article