सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में कल जदयू की हुई राष्ट्रीय बैठक के बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कल की बैठक में जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताये जाने वाला प्रस्ताव लाया था. जिसके बाद से ही सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी आज सुबह उपेन्द्र कुशवाहा से मिलने के लिए पहुंचे. जिसके बाद से ही अब कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है.
बता दें कि, कल की बैठक में उपेन्द्र कुशवाहा सीएम नीतीश पीएम मटेरियल हैं, यह प्रस्ताव लेकर आया. इस दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि, हमारी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ये प्रस्ताव पारित किया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. मैंने पार्टी की बैठक में यह प्रस्ताव रखा था औऱ उसे सर्वसम्मति से पारित भी कर दिया गया. सीएम नीतीश के अंदर पीएम बनने के सभु गुण है. लेकिन, केसी त्यागी ने बैठक के दौरान कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है, लेकिन वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं.
वहीं, इस बयान के बाद से सियासी हलचल शुरू हो गयी है. बता दें कि जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इससे पहले भी नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता चुके थे. इसके बाद बीजेपी ने कहा था कि 10 साल कोई वैकेंसी नहीं है. लेकिन केसी त्यागी और उपेंद्र कुशवाहा दोनों पीएम मैटेरियल नीतीश कुमार को बताकर बंद कमरे में मुलाकात कर रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हैं उसको देखते हुए लगातार जेडीयू बीजेपी पर प्रेशर बना रही है.