सिटी पोस्ट लाइव: कल पटना से दिल्ली तक रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाई गयी. पटना में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के द्वारा स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाई गयी तो वहीं दिल्ली में जमुई सांसद चिराग पासवान के द्वारा पुण्यतिथि मनाई गयी. वहीं, दिल्ली में चिराग पासवान द्वारा लालू यादव, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया था. दिल्ली में रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर राजद सुप्रीमो लालू यादव, उनकी पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित कई नेता भी शामिल हुए.
इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की और रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की. पुण्यतिथि में शामिल होने के बाद लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘संघर्ष के साथी पूर्व केंद्रीय मंत्री और दबे कुचलों की आवाज आदरणीय स्व. रामविलास पासवान जी की प्रथम पुण्यतिथि पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की.
वहीं, राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘श्री रामविलास पासवान जी की प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव जी से भी भेंट हुई. उन्हें स्वस्थ देखकर अच्छा लगा. इस मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि, मेरे नेता, मेरे आदर्श स्वर्गीय रामविलास पासवान, उनके व्यक्तिगत संबंध सबके साथ खूबसूरत थे. जितने भी राजनीतिक दल सांसद और मंत्री हैं, सबने आकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
बता दें कि, कल पशुपति पारस के द्वारा पुण्यतिथि आयोजित की गयी थी. जहां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान समेत शिक्षा मंत्री और अन्य बड़े नेता पहुंचे थे. इससे पहले पटना में रामविलास पासवान की बरसी चिराग पासवान ने पटना में आयोजित की थी. उस कार्यक्रम के लिए चिराग पासवान ने सीएम को आमंत्रित करने के लिए कई बार समय मांगा था लेकिन, उन्हें समय नहीं मिल पाया था फिर भी चिराग पासवान ने मीडिया के जरिये उन्हें आमंत्रित किया था. लेकिन, सीएम बरसी में नहीं पहुंचे थे. वहीं, पशुपति पारस के एक बुलावे पर सीएम रामविलास पासवान की पुण्यतिथि में पहुंच गए. जिसके बाद राजनीतिक हलचल शुरू हो गयी है.