छपरा : बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मी की SP कार्यालय के बाहर लगेगी तस्वीर
सिटी पोस्ट लाइव : छपरा जिला पुलिस मुख्यालय ने उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला किया है, जो जी जान से अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाते हैं. उन्हें सम्मानित किसी फूल या गुलदस्ता या पैसे देकर नहीं बल्कि एसपी कार्यालय के बाहर तस्वीर लगाकर की जाएगी. बता दें इस बार मानवाधिकार से संबंधित मामलों को देखने वाले शीतेष सहाय को ‘पुलिस मैन ऑफ द मंथ’ चयनित किया गया है. इनकी तस्वीर भी एसपी कार्यालय के बाहर लगाई गई है. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि छपरा जिला यह प्रयोग करने वाला पहला जिला है और ऐसा सिर्फ प्राइवेट सेक्टर के कार्यालयों में देखा जाता है. लेकिन, पुलिस विभाग में इसे प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है ताकि पुलिसकर्मियों के कार्य क्षमता का विकास हो सके और उन्हें सम्मान भी मिले.
पहली बार सम्मान मिलने पर शीतेष सहाय ने कहा कि उन्हें फक्र है की उनके कार्य को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है. वह चाहते हैं कि उनके सभी कर्मचारी एक-एक कर इस अभियान के सफल अभ्यार्थी बने और उनकी भी तस्वीर एसपी कार्यालय के बाहर दिखाई दे. पहले महीने पुलिस अवर निरीक्षक शितेष राय को पुलिसमैन ऑफ द मंथ अवॉर्ड मिला है. जाहिर है इस पहल से छपरा जिले के अन्य पुलिसकर्मी भी प्रोत्साहित होंगे. उन्हें बेहतर काम करके इस सम्मान को पाने की ललक होगी. यदि पुलिसकर्मियों के कार्यशैली में परिवर्तन लाने में ये प्रयास कारगर हुई, तो जल्द ही सूबे के अन्य जिलों में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है.