पप्पू यादव के दो नेताओं को उठा ले गयी पुलिस, प्रेमचंद सिंह और राजेश रंजन पप्पू अरेस्ट
सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ जहां जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव एक बार फिर अपने हीं घर में हाउस अरेस्ट कर लिये गये हैं तो दूसरी तरफ पुलिस ने उनकी पार्टी के दो बड़े नेताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह और राजेश रंजन पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है।
पप्पू यादव को इससे पहले भी पुलिस ने उनके घर में नजरबंद किया था और एक दिन तक उन्हें घर से नहीं निकलने दिया था। आज पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा-‘क्या एनआरसी लागू होने से पहले ही मुझ से मेरी नागरिकता छीन ली गयी है? नहीं तो बिना वजह बार-बार मुझे नजरबंद क्यों किया जा रहा है? आज पुनः मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।देश,उसकी एकता,संविधान एवं बेटियों की रक्षा के लिए मुझे फांसी पर भी लटकाना स्वीकार है, लेकिन चुप नहीं बैठूंगा?