सिटी पोस्ट लाइव : मध निषेध दिवस पर अमरपुर थाने में पदस्थापित पुलिस कर्मियों ने थानाध्यक्ष कुमार सन्नी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया। जिसके तहत थानापरिसर में सागवान, अमरूद समेत दर्जनों फलदार वृक्ष लगाये। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बिहार में लागु शराबबंदी को पुर्णत: पालन करने की शपथ लेते हुए कहा कि हमलोगों को जहां भी ड्युटी मिलेगी पूरी इमानदारी व निष्ठापुर्वक शराब बंदी का पालन करेंगे।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने मौजूद पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह बड़ी तेजी से वातावरण प्रदूषित हो रही है यह आने वाले समय के लिए काफी चिंतनीय विषय है। वातावरण स्वच्छ बनाने के लिए आम लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करें साथ ही शराबबंदी को पुरी तरह से पालन करने के लिए आम लोगों में जागरूकता फैलायें। शराब पीने से धन के साथ -साथ तन का भी नुकसान होता है।
इन्होंने आम लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जिम्मेदार नागरिक बनें और शराब पीने से तौबा कर लें ताकि एक स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके। इस अवसर पर अवर निरिक्षक राजेश कुमार सिंह, बिजय शंकर सिंह, सहायक अवर निरिक्षक बीके तिवारी, जमशेद खान, कपिलदेव यादव, सुनील कुमार सिपाही निखिल कुमार, पवन कुमार, कुमारी अलका समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।