जमुई : गिद्धौर में बिना मास्क लगाए ड्यूटी कर रहे हैं पुलिस पदाधिकारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मास्क न लगाने पर पुलिस पदाधिकारी तो लोगों का चालान काट रहे हैं, लेकिन वही पुलिस पदाधिकारी खुद बिना मास्क लगाए ड्यूटी कर रहे है। इसका ताजा उदाहरण बुधवार को रतनपुर के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल होने पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी को देखा गया। जहां पुलिस पदाधिकारी बिना मास्क के नजर आए। थानाध्यक्ष अमित कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ए एस आई नित्यानन्द सिंह लोगों की जमात में बिना मास्क के ही पूछताछ करते देखे गए।

घटनास्थल पर कवरेज के लिए पहुंचे एक संवाददाता से भी ए एस आई नित्यानन्द सिंह उलझते देखे गए। बताया जाता है कि गिद्धौर थाने में कार्यरत एएसआई नित्यानंद सिंह कोरोना गाइड लाइन को ठेंगा दिखा हर हमेशा बिना मास्क के ही ड्यूटी पर मौजूद रहते है। हालांकि थानाध्यक्ष अमित कुमार मास्क लगाए नजर आए।

बता दें, बीते दिनों बगैर मास्क के वाहनों की चेकिंग करते हुए इनकी चर्चाएं परवान पर थी। जबकि जमुई के पुलिस कप्तान ने जिले में लागू हुए लॉक डाउन के पहले दिन से ही जिले भर के पुलिस कर्मियों को ड्यूटी ऑन हो या ऑफ रहने के दौरान मास्क पहन कोरोना गाइड लाइन पालन करने का सख्त निर्देश दिया था। बावजूद इसके एएसआई नित्यानंद सिंह अपने पुलिस कप्तान के आदेश को धत्ता बताते हुए बगैर मास्क के बुधवार को हुए इस सड़क दुर्घटना में पहुंचने की तस्वीर संवाददाता के कैमरे में कैद हो गई।

जमूई से सोनु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article