सिटी पोस्ट लाइव: राजद कार्यकर्ताओं पर विधानसभा घेराव करने के दौरान पुलिस ने जबरदस्त हमला किया है. पुलिस के द्वारा उनपर लाठीचार्ज किया गया. इसके साथ ही उनपर वाटर कैनन भी छोड़ा गया है. बता दें कि, राजद को जिला प्रशासन के द्वारा प्रदर्शन करने की स्वीकृति नहीं मिली थी. इसके बावजूद तेज तेजस्वी और राजद के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और जबरदस्त नारेबाजी की गयी.
बता दें कि, इस प्रदर्शन में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे. वहीं जेपी गोलंबर के पास पुलिस के द्वारा बैरिकेडिंग लगायी गयी थी, जिसके बावजूद कार्यकर्ता उसे तोड़ते हुए प्रदर्शन को जारी रहा. इसके बाद डाकबंगला चौराहे पर भी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की गयी. जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं के ऊपर पहले तो वाटर कैनन छोड़ा गया उअके बाद लाठीचार्ज भी किया गया.
इस प्रदर्शन के दौरान सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया गया. वहीं बेरोजगारी, अपराध, विधि व्यवस्था तथा अन्य मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की गयी. वहीं लालू यादव और रबरी देवी के जिंदाबाद के नारे भी लगाये गए.