पुलिस की गुंडागर्दी एक बार फिर सामने आयी, बीच रोड पर एक युवक को जमकर पीटा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के जीबी रोड स्थित गया पुलिस के द्वारा लॉकडाउन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया लगाया गया है. इस दौरान आने-जाने वाले लोगों को पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर नाजायज वसूली की जा रही है. आपको बता दें कि, जो भी व्यक्ति किसी जरूरी काम से आने-जाने का कार्य कर रही है, उसको पुलिस के द्वारा जबरन फाइन के नाम पर नाजायज वसूली की जा रही है.

वहीं, फाइन नहीं देने पर पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्ण जबरदस्ती चालान काटा जाता है. इसके साथ ही फाइन नहीं देने पर आने-जाने लोगों के साथ बेरहमी से पुलिस के द्वारा पिटाई की जाती है. आज इसी सिलसिले में वाहन चेकिंग के नाम पर फाइन नहीं देने पर एक युवक को कोतवाली स्तिथ प्रमोद लड्डू के पास युवक को जमकर पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी. वहीं, इस से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है.

                                                                                       गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article