पटना में दो गंगा घाटों को सील कर पुलिस बल तैनात, तेजी से बढ़ रहा गंगा का पानी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बाढ़ से लगातार हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं। गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच राजधानी पटना में प्रशासन ने दो गंगा घाटों को सील कर दिया है। इन घाटों पर पानी इतना ज्य़ादा बढ़ गया है कि वो सड़क पर बह रहा है।

पटना में एनआईटी घाट और गांधी घाट पर स्थित मंदिर डूब गए हैं। पानी सड़क पर आ गया है।पानी भरने के चलते जिला प्रशासन ने गांधी घाट और एनआईटी घाट को पूरी तरह सील कर दिया है। घाट पर लोगों को जाने से रोकने के लिए पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है। साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि किसी भी व्यक्ति को घाट पर जाने की अनुमति नहीं है। एनआईटी घाट के रास्ते को सील कर दिया गया है।

बता दें कि पटना के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां सैकड़ों घर पानी में डूब गए हैं। हजारों लोग बेघर हो गए हैं।पटना के दीघा घाट में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 114 सेंटीमीटर ऊपर है वहीं गांधी घाट में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 158 सेंटीमीटर ऊपर है। आपको बता दे कि पटना के अलावे भागलपुर, बक्सर, भोजपुर समेत बिहार के 12 जिले बाढ़ प्रभावित हैं।

Share This Article