सिटी पोस्ट लाइव : पश्चिम चंपारण के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने अपने हस्ताक्षर से जारी आदेश पत्र के जरिये, कहा है कि बिहार पुलिस महकमा अपने मुख्यालय की ओर से जारी आदेशों का अनुपलान नहीं कर रहा है, खासतौर पर प्रशिक्षण के बाद बिहार सशस्त्र पुलिस बल में योगदान देने के मामलें में. इसे लेकर एसपी उपेंद्र नाथ काफी नाराज हैं. SP ने लिखे पत्र में कहा है कि 2015 बैच के बाद बहाल हुए सभी महिला और पुरुष सिपाहियों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 5 साल तक सशस्त्र बल में योगदान देने को लेकर पुलिस मुख्यालय के तरफ से जारी आदेश का अनुपलान नहीं किया जा रहा है.
इस आदेश पत्र में साफ-साफ लिखा है कि 2015 बैच के बाद बहाल हुए सभी महिला और पुरुष सिपाहियों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अगले 5 साल तक सशस्त्र बल में योगदान करवाया जाये, सीधे किसी ऑफिस में नहीं. पश्चिम चम्पारण के SP ने इस बाबत बेतिया जिला मुख्यालय के DSP को भी फरमान जारी किया है कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश का अनुपलान करवाया जाए. गौरतलब है कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक सदन से पास होने के महज दस दिनों के अंदर ये नियम लागू की गई थी. लेकिन इस आदेश की सभी जिलों में अवहेलना लगातार हो रही है.