लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की सख्ती, नहीं सुधरने को हैं तैयार
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस की लगातार कोशिशों के बाद भी, लोग लॉक डाउन के नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। इधर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और कर्मी इस नियम को, कड़ाई से पालन करवाने के लिए, हर तरह का हथकण्डा अपना रहे हैं। नियम तोड़ने वाले, पुलिस के डंडा प्रयोग के बाद भी सुधरने का नाम नही ले रहे हैं। गौरतलब है कि जिला पुलिस सभी लोगों से घर से नही निकलने की, लगातार अपील भी कर रहे हैं, उसके बाद भी लोगों का घर से निकलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लोग बिना किसी खास वजह के ही, घर से बाहर निकलने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।
पुलिस ने हर चौक- चौराहे पर, सड़क पर वेवजह निकलने वाले लोगों की पिटाई के साथ-साथ, उन्हें कान पकड़ कर उठक-बैठक करवा रही है ।यह नया कॉकटेल है। यही नहीं,पुलिस वाले उनको समाज के दुश्मन का बैनर, हाँथ में थमा कर,उनको शर्मिंदा करने का प्रयास कर भी कर रहे हैं। एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि हर तरह से लोगों को समझा कर,उन्हें घर मे रहने की सलाह दी जा रहा है ताकि लोग कम से कम घरों से निकले और लॉक डाउन का सही तरीके से पालन हो सके। लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस वाले हर तरह का प्रयोग और जुगाड़ टेक्नोलॉजी का भी सहारा ले रहे हैं। पुलिस वालों की मंसा साफ है कि वे लॉक डाउन का मतलब STAY HOME समझा रहे हैं। इसके लिए उन्हें जो सही लग रहा है,वे कर रहे हैं ।
सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट