सिटी पोस्ट लाइव : आज सुबह-सुबह जाप अध्यक्ष पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उन्होंने लगातार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया है। जिसके बाद मंगलवार सुबह से ही उनके आवास पर पुलिसकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें गांधी मैदान थाना ले जाया गया। पप्पू यादव ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने लिखा मुझे गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाना ले आया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं। PM साहब, CM साहब दे दो फांसी, या, भेज दो जेल झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा। बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा! कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं।
कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं।
PM साहब, CM साहब
दे दो फांसी, या, भेज दो जेल
झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं।
लोगों को बचाऊंगा।
बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 11, 2021
बता दें पप्पू यादव लगातार अस्पतालों से लेकर कब्रिस्तान तक घुम रहे हैं। और लोगों की मदद कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, उसने पप्पू यादव से पास बनवाकर घूमने का आग्रह किया था लेकिन पूर्व सांसद लगातार इस मामले का उल्लंघन कर रहे थे. पटना की बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने पीरबहोर थाने की पुलिस को पप्पू यादव को सौंप दिया है और पीरबहोर थाने में ही कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करने का केस दर्ज होगा।