कानून व्यवस्था को लेकर सक्रिय हुई पुलिस, 10 अपराधियों को किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार बढ़ रहे अपराध के प्रति बिहार पुलिस अब सक्रिय और सचेत हो गयी. इसी बीच लखीसराय की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. जानकारी के मुताबिक, लखीसराय पुलिस को यह कामयाबी मुंगेर के डाक पार्सल वाहन चालक की सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानूचक एनएच 80 पर लूट और हत्या के मामले में मिली है.

पुलिस ने लगभग 10 लोगों की गिरफ्तारी की है और हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार और वाहनों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. खबर के मुताबिक, एसपी का कहना है कि गिरफ्तार किये गए सभी अपराधी मुंगेर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बदमाशों के पास से चार देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही 10 जिंदा कारतूस मिले हैं, जिसमें आठ .315 बोर एवं 303 बोर के दो कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल दस मोबाइल सेट मिले हैं. इसके साथ ही दो लूटी गई मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना में प्रयुक्त की गई बिना नंबर की स्कॉर्पियो को भी पुलिस ने जब्त किया है. खबर के मुताबिक, पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए इस मामले का केवल 48 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. वहीँ एसपी सुशील कुमार के निर्देशन में छापेमारी दल का गठन किया गया था. इस तरह पुलिस ने सतर्कता पूर्वक छापेमारी कर बड़ी सफलता पायी है.

Share This Article