PMCH का Oxygen plant शुरू, अब मरीजों की नहीं जायेगी जान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण से ज्यादातर लोगों की जान ऑक्सीजन की कमी की वजह से जा रही है.इस बीच पटना के PMCH में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है.पटना में जो निजी ऑक्सीजन प्लांट हैं वह पूरे शहर के हॉस्पिटलों में आपूर्ति के लिए नाकाफी है.ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए पीएमसीएच ने अपना खुद का ऑक्सीजन प्लांट चालू कर दिया है. पीएमसीएच के अधीक्षक आई. एस ठाकुर ने इस नए प्लांट का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांन से फिलहाल अभी 50 सिलेंडर रोज भरा जा सकता है. इमरजेंसी के हालात में अब पीएमसीएच को दूसरे ऑक्सीजन प्लांट पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा.

खबर के अनुसार जल्द ही पीएमसीएच में  लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट भी चालू हो जाएगा. ऑक्सीजन प्लांट के लिए निर्माण का काम शुरू है . पीएमसीएच के अधीक्षक आई एस ठाकुर के अनुसार एक महीने में दो और ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएंगे .उसके बाद मरीजों के इलाज के लिए बाहर से ऑक्सीजन मंगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फिलहाल अभी रोजाना पीएमसीएच को इलाज के लिए  800 से 900 ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती है. लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट चालू होने पर 2000 से 2500 सिलेंडर रोज भरे जा सकेंगे. जिसके बाद पीएमसीएच से दूसरे हॉस्पिटलों को भी जरूरत पडऩे पर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराई जा सकती है.

TAGGED:
Share This Article