सिटीपोस्टलाईव:पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अब सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होगा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे अत्याधुनिक अस्पताल के रूप में विकसित करने को लेकर एक बैठक की.इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक प्रजेंटेशन दिया गया. प्रजेंटेशन में बताया गया कि वर्तमान में पीएमसीएच की क्षमता 1,750 बेड की है, इसे 5000 बेड की क्षमता वाले अत्याधुनिक अस्पताल के रूप में विकसित करना है. पीएमसीएच को तीन फेज में बहुमंजिला अत्याधुनिक अस्पताल के रुप में बनाया जाना है. पहले चरण में इसकी क्षमता 2,100 बेड की होगी, दूसरे चरण में 1,600 अतिरिक्त बेड जोड़े जायेंगे और तीसरे चरण के अंत तक 1,300 और अतिरिक्त बेड जोड़े जायेंगे. प्रजेंटेशन में बताया गया कि पीएमसीएच ग्रीन बिल्डिंग कॉम्पलेक्स होगा और इसके निर्माण में बेस आईसोलेशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा.
प्रजेंटेशन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रजेंटेशन पर संतोष जताते हुए कहा कि आइडिया अच्छा है लेकिन उसमें कुछ सुधार की जरूरत है.उन्होंने पीएमसीएच में आवासीय परिक्षेत्र एक जगह पर ही बनाने का सुझाव दिया जिसमें पारा मेडिकल स्टॉफ, नर्सिंग स्टॉफ, डॉक्टर इत्यादि के रहने की व्यवस्था हो.उन्होंने कहा कि अस्पताल और आवासीय क्षेत्र के अलग-अलग होने से मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. आवासीय परिक्षेत्र के लिए साउंड प्रूफ तकनीक का प्रयोग हो ताकि किसी भी तरह के शोरगुल से बचा जा सके और मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. उन्होंने पीएमसीएच की बिल्डिंग को भूकंपरोधी एवं फायर प्रूफ बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि बिल्डिंग बनने के बाद उसका रखरखाव एक महत्वपूर्ण मुद्दा होता है, इस पर भी पूरा ध्यान देना होगा.