पीएमसीएच बनेगा 5000 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल, तीन फेज में होगा काम पूरा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पीएमसीएच को अत्याधुनिक अस्पताल बनाने की कवायद तेज हो गई है. शुक्रवार सीएम आवास पर इस विषय पर गहन चर्चा हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बताया गया कि वर्तमान पीएमसीएच जिसकी क्षमता 1,750 बेड की है, इसे 5000 बेड की क्षमता वाले अत्याधुनिक अस्पताल के रूप में बदला जायेगा. पीएमसीएच को तीन फेज में बहुमंजिली अत्याधुनिक अस्पताल के रुप में बनाया जाना है. प्रथम फेज में इसकी क्षमता 2,100 बेड की होगी, द्वितीय फेज में 1,600 अतिरिक्त बेड जोड़े जायेंगे एवं तीसरे फेज के अंत तक 1,300 और अतिरिक्त बेड जोड़े जायेंगे. इसके निर्माण में बेस आईसोलेशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा.  जो 4 स्टार रेटेड कॉम्पलेक्स होगा.इस मौके पर सीएम नीतीश ने भी सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में आवासीय परिक्षेत्र एक जगह पर ही बनाने की जरुरत है, जिसमें पारा मेडिकल स्टॉफ, नर्सिंग स्टॉफ, डॉक्टर इत्यादि के रहने की व्यवस्था हो. हॉस्पीटल और आवासीय क्षेत्र के अलग-अलग होने से मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. आवासीय परिक्षेत्र के लिए साउंड प्रुफ तकनीक का प्रयोग हो ताकि किसी भी तरह के शोरगुल से बचा जा सके और मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच की बिल्डिंग भूकंपरोधी एवं फायर प्रुफ बननी चाहिए. बिल्डिंग बनने के बाद उसका रखरखाव एक महत्वपूर्ण मुद्दा होता है, इस पर भी पूरा ध्यान रखा जाय. यह एक आईकॉनिक बिल्डिंग होगा, अतः इसके निर्माण कंपनी को अपनी विशेष जिम्मेवारी को समझना होगा.

Share This Article