सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में कोरोना बहुत तेजी से फ़ैल रहा है.आम आदमी से लेकर पुलिसकर्मी और डॉक्टर सभी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में 7 डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.पीएमसीएच के7 डॉक्टर के साथ एक टेक्नीशियन को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सात डॉक्टरों में पांच जूनियर डॉक्टर गाइनी विभाग की है.सभी अस्पताल कैंपस के हॉस्टल में ही रहती हैं. एक 54 साल के कंकरबाग कॉलोनी के डॉक्टर और अस्पताल के पीजी हॉस्टल में रहनेवाले एक 25 साल के जूनियर डॉक्टर और सरिस्ताबाद में रहनेवाले 32 साल के टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग गाइनी, एनेस्थेसिया और क्लिनिकल पैथोलॉजी विभाग के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की जांच कराने जा रहा है.इनके संक्रमण चेन का पता करने में विभाग जूता हुआ है. इन सात स्वास्थ्यकर्मियों को मिलाकर पटना में रविवार को 31 नए पॉजिटिव मिले हैं. वहीं राज्य में 162 नए संक्रमित सामने आए हैं. इससे संक्रमितों की कुल संख्या 7665 हो गई.
कोरोना से रविवार को बिहार में पांच मौतें हुई हैं.दो बेगूसराय, एक पटना, एक जहानाबाद और एक गया के मरीज की जान गई है. पटना एम्स में दिल्ली के पासपोर्ट ऑफिसर विनय कुमार और जक्कनपुर थाने के होमगर्द जवान बिंदा यादव की मौत हो गई है. 44 साल के विनय जहानाबाद के मखदूमपुर के शीमेला गांव के थे. वहीं 51 साल के बिंदा मसौढ़ी के खरजामा गांव के थे. पटना के पहले जवान की काेराेना से माैत हाे गई. विनय हार्ट पेशेंट थे और 13 जून को पटना एम्स में भर्ती हुए थे. 15 को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बिंदा शुगर के मरीज थे और 10 जून को एम्स में भर्ती हुए थे..