PM मोदी ने झारखण्ड को दिया 27 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात

City Post Live

प्रधानमंत्री ने इसके बाद सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के खाद कारखाना की आधारशिला रखा. यहां सात हजार करोड़ रुपए की लागत से खाद कारखाना बन रहा है.

सिटीपोस्टलाईव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को झारखंड के सिंदरी और रांची पहुंचे . पीएम ने यहां 27,212 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया . पीएम ने सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड का खाद कारखाना समेत कई योजनाओं का शिलान्यास .सबसे पहले पीएम मोदी शुक्रवार को बंगाल से धनबाद के सिंदरी स्थित बलियापुर हवाई अड्डा पहुंचें.यहां उन्होंने  एक जनसभा को संबोधि‍त किया . पीएम के कार्यक्रम के लिए करीब 50 एलइडी स्क्रीन और सुरक्षा के मद्देनजर 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे..

प्रधानमंत्री ने इसके बाद सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के खाद कारखाना की आधारशिला रखा. यहां सात हजार करोड़ रुपए की लागत से खाद कारखाना बन रहा है. 16 वर्षों से यहां के लोग इस कारखाने का इंतजार कर रहे थे.इसके साथ ही 1103 करोड़ की लागत से देवघर के देवीपुर में बनने वाले एम्स, 18668 करोड़ की लागत से पतरातू में प्रस्तावित सुपर थर्मल पावर प्लांट, 441 करोड़ से देवघर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण और रांची में पाइप लाइन के जरिए गैस आपूर्ति सेवा का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया.पीएम ने  सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं से विस्थापित हुए लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया .

पीएम ने  सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं से विस्थापित हुए लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद प्रधानमंत्री सिंदरी से शाम करीब 6.15 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां अति पिछड़े जिलों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान पीएम राज्य के 10 जिले के उपायुक्तों से सीधी बात करेंगे.प्रधानमन्त्री की इस दौरे  को लेकर झारखण्ड में  बहुत गहमा गहमी का माहौल दिनभर बना रहा.

Share This Article