PM मोदी बिहार को देंगे आज चुनावी सौगात, पेट्रोलियम से जुड़े इन 3 प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 सितंबर को बिहार को चुनावी तोहफे के तौर पर तीन पेट्रोलियम प्रोजेक्ट (Petroleum Projects) की सौगात देगें. पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर गैस पाइपलाइन का दुर्गापुर बांका सेक्शन सहित दो एलपीजी बॉटलिंग प्लांट शामिल हैं. पीएम मोदी ने पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर गैस पाइपलाइन का शिलान्यास 17 फरवरी 2019 को किया था. दुर्गापुर-बांका सेक्शन को 13 सितंबर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

पीएम बांका स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे. इंडियन ऑयल का यह एलपीजी बॉटलिंग प्लांट बिहार के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह प्रोजेक्ट लगभग 132 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. इसके शुरू होने से बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही झारखंड के गोड्डा, देवघर, दुमका, साहिबगंज और पाकुर के लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा. इस प्लांट की कैपेसिटी 40,000 सिलेंडर प्रतिदिन की होगी.

चंपारण के हरसिद्धि में स्थित बॉटलिंग प्लांट, जो लगभग 137 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है.इसे भी 13 सितंबर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. इसकी नींव 10 अप्रैल 2018 को रखी गई थी. इस बॉटलिंग प्लांट से पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज और सीतामढ़ी जिलों के लोगों को फायदा होगा.

TAGGED:
Share This Article