बिहार के चुनावी रण में पीएम मोदी करेंगे 12 रैलियां, CM नीतीश भी होंगे साथ

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 12 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में नरेंद्र मोदी की सभी रैली एनडीए की रैली होगी। पीएम मोदी की सभी रैलियों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ-साथ होंगे।

फड़णवीस ने बताया कि पहली बार प्रधानमंत्री मोदी 23 अक्टूबर को बिहार आएंगे और सासाराम, गया और भागलपुर में करेंगे। उनका दूसरा दौरा 28 अक्टूबर को होगा। इस दौरे में वह दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। तीसरा दौरा 1 नवंबर को होगा। इस दौरे में वह छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं चौथा और आखिरी दौरा 3 नवंबर को होगा। इस दौरान वह पश्चिम चंपारण, सहरसा, अररिया के फ़ारबिसगंज में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

देवेंद्र फड़णवीस ने बताया कि उनकी इन चुनावी सभाओं के दौरान सीएम नीतीश कुमार रहेंगे। जहां सीएम नीतीश नहीं रह पाएंगे वहां जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ हम और VIP के भी वरिष्ठ नेता रहेंगे।

बता दें कि पीएम के कार्यक्रम के एलान के बीच  एनडीए (NDA) ने अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। इसमें बिहार में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जो काम किया गये हैं उसका उल्लेख किया गया है। पटना में आयोजित पीसी में भाजपा, जदयू और जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के उपस्थित नेताओं ने एक बार फिर प्रदेश में राजग की सरकार बनने का दावा किया।

Share This Article