बिहार में रोक दी पीएम मोदी की ट्रेन, नयी रेलवे लाइन पर बेरोजगारी के खिलाफ डटे युवा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के लोगों को कोसी रेल महासेतु के साथ-साथ कई रेल परियोजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर उन्होनें कई रेल रुटों से हरी झंडी दिखा कर ट्रेनों को रवाना किया। हाजीपुर से वैशाली के बीच रेलसेवा की भी शुरुआत हुई। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने इस लाइन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखायी। लेकिन ट्रेन को ग्रामीणों ने रोक दिया।

हाजीपुर-वैशाली रेल रुट के कमतौलिया गांव के पास ग्रामीणों ने पीएम मोदी की इस नयी ट्रेन को रोक दिया। नयी रेलवे लाइन पर बेरोजगारी के विरोध में युवा और ग्रामीण डट गये। लोगों ने रेलवे लाइन पर प्रदर्शन शुरु कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसवालों को हाथ-पांव फूल गये। जिस कार्यक्रम में सीधे देश का प्रधानमंत्री जुड़ा हो और सूबे के मुख्यमंत्री भी साथ हो ऐसे में ग्रामीणों के द्वारा ट्रेन रोके जाने से पुलिस-प्रशासन की सांसे अटक गयी।

पुलिस ने पहले तो लोगों को समझा-बुझा कर रेलवे ट्रैक को खाली करवाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नही थे। पुलिस को समझ में नहीं आ रहा था करें तो क्या करें।इस बीच नयी चली ट्रेन वहां काफी देर तक खड़ी रही । पुलिस वालों को जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो उन्होनें लाठियां भांजनी शुरु कर दी। इस दौरान ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे लोग भाग खड़े हुए। लेकिन काफी देर तक ये तमाशा चलता रहा। खैर किसी तरह ट्रैक को खाली कराने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

Share This Article