87 वर्ष के हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पीएम मोदी, सोनिया और राहुल ने दी बधाई

City Post Live - Desk

87 वर्ष के हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पीएम मोदी, सोनिया और राहुल ने दी बधाई

सिटी पोस्ट लाइव : आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री को जन्म दिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की और कहा ‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ़ मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मैं उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “उनके जन्मदिन पर आइए हम डॉ. मनमोहन सिंह जी की निस्वार्थ सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद करते हैं.” कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ऑडियो-विजुअल क्लिप साझा करते हुए ट्वीट किया गया और पूर्व प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को लेकर उनकी सराहना की गई.ट्वीट में लिखा गया, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बधाई देने के साथ ही आइए हम पीछे मुड़कर उनकी कुछ महानतम उपलब्धियों को भी देखें. उन्होंने कई दशकों तक हमारे देश की सेवा की है और अपनी विख्यात बुद्धिमत्ता, विनम्रता और समर्पण के साथ अब भी ऐसा कर रहे हैं.”

Share This Article