देश के नाम PM मोदी का संबोधन, कहा- सर्वोच्च अदालत का फैसला नया सवेरा लेकर आया

City Post Live - Desk

देश के नाम PM मोदी का संबोधन, कहा- सर्वोच्च अदालत का फैसला नया सवेरा लेकर आया

सिटी पोस्ट लाइव : अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आ गया है. विवादित भूमि को कोर्ट ने राम मंदिर बनाने के लिए केंद्र सरकार को सौंप दिया है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, आज सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसे महत्वपूर्ण मामले पर फैसला सुनाया है, जिसके पीछे सैकड़ों वर्षों का एक इतिहास है. पूरे देश की ये इच्छा थी कि इस मामले की अदालत में हर रोज सुनवाई हो, जो हुई और आज निर्णय आ चुका है. सर्वोच्च अदालत का ये फैसला हमारे लिए एक नया सवेरा लेकर आया है.

इस विवाद का भले ही कई पीढ़ियों पर असर पड़ा हो, लेकिन इस फैसले के बाद हमें ये संकल्प करना होगा कि अब नयी पीढ़ी, नये सिरे से न्यू इंडिया के निर्माण में जुटेगी. उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की भी अपील की.उच्चतम न्यायालय ने शनिवार को एकमत से अयोध्या में विवादित स्थल राम जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हुये केन्द्र सरकार को निर्देश दिया कि ‘सुन्नी वक्फ बोर्ड’ को मस्जिद के निर्माण के लिये पांच एकड़ भूमि आवंटित की जाये.

बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम बनाये रखने की बात कही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसला का स्वागत करते हुए ट्वीट में लिखा कि यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत करेगा. हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हम 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है. भारत के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अंतर्निहित भावना का परिचय देना है.

मोदी ने कहा कि यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में आम लोगों के विश्वास को और मजबूत करेगा. हर किसी को अपना नजरिया रखने के लिये पर्याप्त समय दिया गया. उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कई वजहों से महत्वपूर्ण है. यह बताता है कि किसी विवाद को सुलझाने में कानूनी प्रक्रिया का पालन कितना अहम है.हर पक्ष को अपनी-अपनी दलील रखने के लिए पर्याप्त समय और अवसर दिया गया. यह (फैसला) हमारी न्यायपालिका की स्वतंत्रता, पारदर्शिता और दूरदर्शिता की पुन:पुष्टि करता है. शांति और सद्भाव बना रहे.

Share This Article