सरपंचों से संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा, कोरोना ने हमें सिखाया आत्मनिर्भर बनना
सिटी पोस्ट लाइव : आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर ई-ग्राम स्वराज ऐप की शुरुआत की. इसी के साथ पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना की भी शुरुआत की. पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना ने हमें सबसे बड़ा सबक सिखाया है कि हमें आत्मनिर्भर बनना है.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जीवन की सच्ची शिक्षा परीक्षा संकट के समय मिलती है. सरपंचो से प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल मुझे गांव के प्रधान से भी बात करने का सौभाग्य मिलता है और दुनियाभर के बड़े-बड़े देशों के प्रधान से भी बात करने का मौका मिलता है. इसलिए दो गज दूरी का पालन करना जरूरी है. पहले कहते थे कि दिल्ली से एक रुपये भेजने पर गांवों तक 15 पैसे ही पहुंचते थे, लेकिन अब पूरे के पूरे 100 पैसे पहुंच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि विश्वास से लड़ाई जीत सकते हैं. सरकार और जनता के बीच जब विश्वास होता है तो कितने ही बड़े संकट को हम पार कर लेते हैं. इस बार जो लड़ाई हम जीत रहे हैं, उसका मूल कारण विश्वास है. खुद पर भी विश्वास है और व्यवस्थाओं पर भी विश्वास है. शहर में रह रहे ग्रामीणों को दिक्कत आती थी, उनसे लोग बातचीत करते रहें.
बता दें ई-ग्राम स्वराज में पंचायत स्तर पर नियोजन, अनुश्रवण, वित्त प्रबंधन तथा ऑडिट की सुविधा उपलब्ध है. वहीं, राज्य सरकारों तथा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ड्रोन आधारित नवीनतम सर्वेक्षण तकनीक का प्रयोग करते हुए स्वामित्व नामक नई केंद्रीय योजना शुरू की गई है.