सिटी पोस्ट लाइव : जाति-मजहब से ऊपर उठकर सबों के दिलों को जोड़ने का काम करनेवाला देश का सबसे बड़ा दलित नेता अब हमारे बीच नहीं रहा. कल केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का दिल्ली में निधन हो गया. दिवंगत रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को शुक्रवार दोपहर बाद 2 बजे पटना लाया जाएगा. इसके बाद पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. वहीं आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने दुखी परिवार को विपत्ति की घड़ी में धैर्य बनाए रखने को कहा और ढाढस भी बंधाया.
इस दौरान रामविलास पासवान के बेटे और LJP के सुप्रीमों चिराग पासवान पीएम मोदी को देख फफक कर रोने लगे. जिसके बाद पीएम मोदी ने चिराग को सांत्वना दी और चिराग की पीठ पर तब तक हाथ सहलाते रहे जब तक चिराग ने खुद को कंट्रोल नहीं कर लिया. गौरतलब है कि मोदी कैबिनेट में उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री रामविलास पासवान की सेहत में लगातार गिरावट आ रही थी. दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में उनके दिल का ऑपरेशन 3 अक्टूबर को देर रात किया गया था.
वह 24 अगस्त के बाद से ही लगातार परेशानी में थे और पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे.रामविलास पासवान का दिल और किडनी ठीक से काम करना बंद कर दिया था. इस वजह से कुछ दिनों से उन्हें आईसीयू में एक्मो (एक्सट्रोकॉरपोरियल मेमब्रेंस ऑक्सीजनेशन) मशीन के सपोर्ट पर रखा गया था. गुरुवार की शाम 6:05 बजे उन्होंने दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह 74 वर्ष के थे.