PM मोदी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, दुनिया के किसी भी कोने से ब्लैक फंगस की दवा लायें

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भारत में ब्लैक फंगस महामारी घोषित होने के बाद चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य विभाग की चुनौती और बढ़ गई है. जिन मरीजों में इसके लक्षण दिख रहे उनके लिए दवाई ही नहीं हैं. यदि दवा मिलती भी है तो उसकी कीमत 7000 से अधिक होती है. यही नहीं कालाबाजारी भी जोड़ो पर है, जिसके बाद इसकी कीमत ,मनमानी हो जाती है. वहीं मरीजों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में अब पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दुनिया के किसी भी कोने में यह दवा मिले, तो उसे भारत लाया जाए. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने पांच और कंपनियों को लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी बनाने का लाइसेंस दे दिया है.

बता दें पीएम मोदी लगातार ब्‍लैक फंगस और लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी इंजेक्शन की उपलब्‍धता को लेकर वरिष्‍ठ अधिकारियों से बात कर रहे हैं. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने अधिकारियों को साफ-साफ शब्‍दों में कह दिया है कि विश्‍व के किसी भी देश में ये दवा मिले, वहां से इसे तुंरत भारत लाया जाए। इसमें दुनियाभर में मौजूदा भारतीय दूतावासों की मदद ली जा रही है। भारतीय दूतावास अपने-अपने देशों में लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी की खोज कर रहे हैं.

बता दें कि देशभर में ब्‍लैक फंगस संक्रमण के अब तक 11,717 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं गुरुवार को केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया, जिसमें बताया गया कि ‘केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी की कोशिशों से कोविड के बाद तेज़ी से फैल रहे ब्लैक फंगस इन्फेक्शन के इलाज के लिए वर्धा में जेनेटेक लाइफ साइन्सेस ने Amphotericin B Emulsion इंजेक्शन तैयार कर लिया है.  बताया गया, कि अगले सप्ताह सोमवार से इस इंजेक्शन का वितरण शुरू होगा और इसकी कीमत 1200 रुपये होगी.

Share This Article