खुल गया पीएम मोदी के फिटनेस वीडियो का राज, आप भी जरुर पढ़िए यह खुलासा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पीएम मोदी के फिटनेस वीडियो का राज अब खुल गया है. में कितना खर्च हुआ अब इसकी सच्चाई सामने आ गई है. योग दिवस के एक हफ्ते पहले 13 जून को प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर अपना फिटनेस वीडियो पोस्ट किया था. कांग्रेस के सीनियर लीडर शशि थरूर ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने सिर्फ इस वीडियो पर 35 लाख रुपये खर्च कर डाले हैं.

अब RTI के जरिये यह खुलासा किया गया है कि पीएम मोदी ने जो फिटनेस वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था उसमें कोई खर्च आया ही नहीं था. इस मामले में दायर की गई आरटीआई के जवाब में पीएमओ ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने जो वीडियो पोस्ट किया था, उसे बनाने में कोई खर्च नहीं आया था. वह वीडियो प्रधानमंत्री आवास में बनाया गया था. पीएमओ ने कहा है कि जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिटनेस वीडियो बनाने में कोई खर्च नहीं आया था. वीडियोग्राफी पीएमओ के कैमरामैन ने की थी और वीडियो के लिए कुछ भी खरीदना नहीं पड़ा था.

इस वीडियो में पीएम मोदी एक चट्टान पर पीठ के बल लेटकर व्यायाम करते, नंगे पांव टहलते हुए और योग करते हुए दिख रहे थे। बताते चलें कि प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की एक फिटनेस चुनौती स्वीकार करने के कुछ दिनों बाद यह वीडियो जारी किया था. गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया था, ‘योग दिवस के मौके पर विज्ञापनों पर 20 करोड़ रुपए खर्च किए गए. प्रधानमंत्री के फिटनेस वीडियो पर 35 लाख रुपए खर्च हुए. इस सरकार में उम्मीद की जगह हव्वा तैयार किया जाता है. उम्मीदों को इन्होंने बर्बाद कर दिया है.’

गौरतलब है कि विराट कोहली के चैलेंज को स्‍वीकार करते हुए #HumFitTohIndiaFit टैग के साथ पीएम मोदी ने 24 मई को चैलेंज के जवाब में लिखा था कि वह जल्द ही अपना वीडियो शेयर करेंगे.योग दिवस समारोहों से पहले ‘हम फिट, तो इंडिया फिट’ अभियान शुरू किया गया था. खेल मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ ने कहा था कि इसके लिए प्रेरणा स्रोत मोदी हैं.इसके बाद ही मोदी का यह विडियो सामने आया था जिसको लेकर विवाद शरू हो गया था.

Share This Article